Hindi Section


दूरदर्शन केन्द्र भुवनेश्वर के हिन्दी अनुभाग की गतिविधियां

कार्यालय के हिन्दी अनुभाग की ओर से संघ की राजभाषा नीति के अनुपालन हेतु समय समय पर विभिन्न कदम उठाए जाते रहे हैं। हिन्दी में अनुवाद कार्य के अलावा दूरदर्शन केन्द्र भुवनेश्वर की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठकों का आयोजन करना, हिन्दी शिक्षण योजना के अंतर्गत कक्षाओं का गठन करना इनका सफल संचालन करना ,हिन्दी पखवाड़े का आयोजन करना , नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों में कार्यालय का प्रतिनिधित्व करना । कोणार्क नृत्य उत्सव,मुक्तेश्वर नृत्य उत्सव, राजाराणी संगीत उत्सव जैसे विभिन्न राष्ट्रीय सीधे प्रसारण में प्रत्यक्ष सहयोग करना। हाल के दिनों में प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गये कार्यक्रम मन की बात के आंचलिक प्रसारण में सहयोग करना। स्थापना अनुभाग में कार्यरत कर्मचारियों को हिन्दी में काम करने में सहयोग प्रदान करना इसके अलावा हिन्दी में सूचना पट्ट, नाम पट्ट , रबड़ की मुहरें बनाने में स्टेशनरी विभाग की सहायता करना एवं अन्य जो भी कार्य सौंपे जाते हैं उनका सफलता पूवर्क निर्वहन करना।